logo

बसवा में भू अभिलेख वृत गुढाअशिकपुरा पर ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में कुरैजात प्रकरण का निपटारा हुआ

बसवा / सुमित कुमार बैरवा।। आज दिनांक 18.12.2025 को भू अभिलेख वृत गुढाअशिकपुरा पर आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुरैजात प्रकरण के संबंध में कास्तकार कंचन सिंह, शिवलाल पुत्रान रामजीलाल आदि लोग उपस्थित हुये। RT ACT 1955 की धारा 53 के तहत भूमि बटवारा जैसे न्यायिक कार्य हेतु विवादों से बचने एवं त्वरित रिलिफ तथा सहजता से कार्य करने की मंशा से नियमानुसार कास्तकारों के खातों को अलग-अलग रंग देकर कुरैजात तैयार की गई कुरैजात प्रस्ताव का सम्पूर्ण कार्य पूर्ण किया गया। राजस्व विभाग से त्वरित एवं सहजता से अलग-अलग खाते बनकर व रंग भरकर कुरैजात तैयार होने से वादी-परिवादी बहुत प्रसन्न हुए तथा राजस्थान सरकार तथा माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया ।

16
860 views