logo

समाजसेवी शिक्षक रविन्द्र सिंह की मनाई गई पुण्यतिथि

मोहम्मदगंज।पलामू
प्रखंड के पंसा गांव निवासी स्वर्गीय रविन्द्र सिंह (शिक्षक) का चतुर्थ पुण्यतिथि गांव स्थित प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर मनाया गया।इस अवसर पर हैदरनगर पंसा पथ में गांव के सीमा पर स्थित स्वर्गीय रविन्द्र सिंह (शिक्षक)प्रवेश द्वार का उदघाटन स्वर्गीय सिंह की पत्नी जिला पार्षद अंजू देवी ने बहुत ही भावुकता के साथ फीता काटकर उदघाटन की।इस मौके पर स्वर्गीय सिंह के पुत्र अश्विनी कुमार सिंह,रामलखन प्रिंस सिंह,वकील सिंह,ईस्वर्धन सिंह, डॉ सिकेंद्र, रमाशंकर मेहता, भरदूल सिंह, बसंत सिंह, पप्पू सिंह,नंदलाल ,मोहन सिंह ,चंदन, मृत्युंजय सिंह ,अंजनी सिंह ,श्रीराम सिंह, भूटान सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

0
13 views