ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस मुरादाबाद शाखा के द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन केजीके कॉलेज में किया गया।
मुरादाबाद न्यूज 18/12/2025 ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस मुरादाबाद शाखा के द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन लाइन पार स्थित केजीके कॉलेज में किया गया। "सांप्रदायिक सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकता" पर वक्ताओं के द्वारा छात्र-छात्राओं को इतिहास से जुड़ी कई मान्यताओं के बारे में जानकारी दी गई साथ ही उन्हें वर्तमान में युवा चेतना बनकर उभरने के लिए प्रेरित किया गया। संस्था की अध्यक्षा श्रीमती रीता सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस 90 वर्ष से भी ज्यादा पुरानी एक समाज सेवी संस्था है, जिसे मुरादाबाद में कार्य करते हुए लगभग 25 वर्ष हो गए हैं, संस्था के द्वारा गरीब और असहाय महिलाओं को सुरक्षा एवं शिक्षा से जोड़ा जाता है। साथ ही सामाजिक मुद्दों पर विभिन्न विभिन्न स्कूल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने का प्रयास किया जाता है। इसी प्रयास के चलते आज इस कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला में लगभग 55 बच्चों ने प्रतिभाग किया। बतौर वक्ता डॉ विशेष गुप्ता ने राष्ट्रीय एकता की बात करते हुए कहा कि हम सभी को राष्ट्रीय अखंडता के लिए धर्म जाति व संप्रदाय से ऊपर उठकर सोचना होगा। स्वयं के विकास को राष्ट्रीय विकास से जोड़ते हुए समर्पण की भावना के साथ कार्य करना होगा हर देश का अपना एक स्वभाव होता है भारत एक ऐसी संस्कृति को जन्म देने वाला देश है, जहां पर सभी धर्म जाति व संप्रदायों का सम्मान किया जाता है। अतः हमें अपने राष्ट्रीय धर्म एवं संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति सचेत रहते हुए नव युग का निर्माण करना चाहिए। बतौर वक्ता डॉक्टर मीनू मेहरोत्रा ने सांप्रदायिक एकता को मानव धर्म से जोड़ते हुए बताया कि हम सभी को संकीर्ण मानसिकता से ऊपर उठकर एक ऐसे चरित्र का निर्माण करना है जिसमें सभी संप्रदायों का बराबर सम्मान हो एवं सभी स्वाभिमान के साथ जी सकें। सभी छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी शक्तियों को पहचान कर बिना किसी भेदभाव एवं साम्प्रदायिक हीनता के मानव सेवा को अपनाना चाहिए और समाज के विभिन्न वर्ग और समुदायों को जागृत करना चाहिए तभी हमारा देश राष्ट्रीय अखंडता एवं सांप्रदायिक एकता की मिसाल बन पाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ गीतिका नागर ने किया। कार्यक्रम में सचिव राजेंद्र कपूर, एस सी एम गरिमा सिंह ने कार्यक्रम मे विशेष भूमिका निभाई सदस्यों में डॉ ममता, पूजा,सीमा, मौजूद रहे। कार्यक्रम मे अतिथि के रूप में पधारे केजीके कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री सुनील जी ने ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस को साधुवाद देते हुए कहा कि समाज के विभिन्न जवालन्त मुद्दों पर संस्था के द्वारा किए जा रहे हैं इस प्रकार के जागरूक कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय हैं एवं भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों की अति आवश्यकता है आइमा मीडिया संवाददाता