
17/12/1982 से पेंशन दिवस मनाया जाता है।
देश के प्रथम जे.एस.नकारा (रक्षा मंत्रालय से सेवानिवृत्त अधिकारी) 17-12-82से पेंशन दिवस मनाया जाता है ।
रिपोर्टर - भगवानदास शाह ✍️
जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश
आज इसी कड़ी में बुरहानपुर में पेंशन कर्मचारियों द्वारा मनाया गया प्रमुख पेंशन एसोसियन व विधुत मंडल पेंशन एसोसियन बुरहानपुर के सयुंक्त तत्वाधान में बुरहानपुर के गांधी चौक स्थित मॉर्डन क्लब में सैकड़ो सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने हरसोउल्लास के साथ मनाया गया ।
आज के समारोह में मुख्य अतिथि श्री आनंदराम सिटोले जी सहायक पेंशन अधिकारी बुरहानपुर विशेष अतिथि श्री रामदास शिवहरे (पूर्व विधायक) श्री अताउल्लाह खान ,के डी मिश्रा,उपेंद्र जैन, निर्मल शर्मा,वाय आर महाजन, विनय पुनिवाला,देवचंद शर्मा ,प्रकाश मराठे,सुधीर अत्रे, महिला पेंशनर्स संध्या काले मैडम और रामदास सगरे, उमेश तिवारी,
सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष अता उल्ला खान ने अपने विचार रखे के डी मिश्रा अध्यक्ष ने बताया कि हमे अपने मांगो के लिये आंदोलन की जरूरत है
मुख्य अतिथि आनंदराम सिटोले जी ने भी कर्मचारियो के हितों पर प्रकाश डाला और विशेष अतिथि श्री रामदास जी शिवहरे ने सेवानिवृत्त कर्मचारियो के लिए कहा शासन से यथा सम्भव जो मांगे होगी में पूरी कराने का प्रयास करूंगा ।
महिला सेवानिवृत्त कर्मचारी संध्या काले ने भी एक जुट होने की बात कही साथ ही मधुर गीतों से सबको मंत्र मुग्ध किया
सभा का सफल संचालन संस्था के उपाध्यक्ष श्री उपेन्द्र जैन ने किया और कई जानकारियां दी गयी आभार देवचंद शर्मा (मीडिया प्रभारी ) ने किया साथ ही बताया कि संस्था को आर्थिक रूप से मजबूत करना भी आवश्यक है ।
कार्यक्रम के पश्चात स्वल्पाहार का आयोजन रखा गया ।