अनाथ आश्रम गोगामेड़ी ने करवाया अंतिम संस्कार
लावारिस शव का कराया अंतिम संस्कार
गोगामेड़ी इंसानियत की सेवा दुवाओ का तीर्थ मानव सेवा मंदिर गोगावीर जन सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित अपना घर अनाथ आश्रम गोगामेड़ी के अध्यक्ष सतपाल बरोड़ व टीम द्वारा एक अज्ञात शव उम्र लगभग 40से 45 साल दिनांक 16दिसम्बर सुबह को गोगामेड़ी मे जाट धर्मशाला के सामने बनी सेड के नीचे मिला था को गोगामेड़ी पुलिस थाना द्वारा गोगामेड़ी राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी मे शिनाक्त हेतु रखा था कोई पहचान नहीं होने पर आज दिनांक 18दिसम्बर शाम को अंतिम संस्कार गोगामेड़ी थानाधिकारी श्रीमती चन्दरकला के निर्देशन मे ASI महाबीर सिंह व हवलदार अरमीत सिंह कांस्टेबल राकेश कुमार की निगरानी मे पोस्ट मार्टम करवाकर आश्रम की टीम द्वारा अंतिम संस्कार कराया गया इस दाह संस्कार के पुनीत कार्य मे गोगामेड़ी पुलिस थाना स्टाफ व भामाशाह रामनिवास गर्ग,विनोद खन्ना पत्रकार मौजूद रहे व दाह संस्कार किया