logo

राज्य स्तरीय कब बुलबुल शिविर दौसा जिले से झालावाड़ जिला प्रथम स्थान प्राप्त कर लौटे स्काउट गाइड का जिला कलेक्टर महोदय ने माला पहनकर किया स्वागत

झालावाड़ / सुमित कुमार बैरवा।। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य राज्य मुख्यालय उदयपुर राजस्थान सरकार द्वारा राज्य स्तरीय कब बुलबुल शिविर का आयोजन राज्य संगठन आयुक्त महोदय श्री रिपु दमन सिंह शिविर संचालक महोदय द्वारा दौसा जिले में किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता रखी गई राज्य स्तरीय शिविर में सभी जिले के कब बुलबुल ने अपनी अपनी भूमिका निभाई ,सबसे अधिक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कब बुलबुल और सबसे अधिक सिल्ड मेडल जीतने में झालावाड़ प्रथम स्थान पर रहा दौसा जिले से जीतकर आए विद्यार्थियों का स्वागत झालावाड़ जिले के जिला कलेक्टर महोदय अजय सिंह राठौड़ द्वारा जिला प्रभारी राहुल शर्मा व वह उनकी पूरी टीम को माला पहनकर ,मिठाई खिलाई गई जिला कलेक्टर महोदय ने हिंदुस्तान स्काउट गाइड की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी इसी प्रकार मेहनत करते रहे और आगे बढ़ते रहे और अधिक से अधिक गतिविधियों में भाग लेकर अपना वह अपने जिले का नाम इसी प्रकार आप रोशन करें इस कार्यक्रम में जिला सचिव श्रीमान भोजराज गुर्जर, कोषाध्यक्ष श्रीमती योगिता मिश्रा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वृंदावन के प्रधानाचार्य व अन्य विद्यालय का स्टाफ स्काउट गोविंद, पंखुड़ी इच्छा विद्या अजय रुद्राक्ष आदि मौजूद रहे

1
0 views