logo

एनिमिया मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

खरगोन । एनिमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 17 दिसंबर को कस्तुरी होटल खरगोन में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धीरेंद्र सोनी द्वारा जिले के सभी वर्गों के धर्मगुरुओं, एनजीओ प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि को आयरन फोलिक एसिड की विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, बच्चों, किशोर किशोरियों एवं प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं में रक्त की कमी (एनिमिया) को दूर करने के लिए अभियान की गतिविधियों से अवगत कराना था। इस दौरान सिकल सेल के प्रति भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर डीपीएम प्रतीक पांजरे, क्षेत्रीय समन्वयक एविडेंस एक्शन कपिल मोर्य सहित अन्य पदाधिकारी,कर्मचारी एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

19
387 views