
पर्यावरण संरक्षण का संकल्प : छात्राओं ने रैली निकालकर दिया हरियाली का संदेश
बांदीकुई / सुमित कुमार बैरवा।।राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बांदीकुई में आज दिनांक 18/12/2025 को पर्यावरण जागरूकता एवं संरक्षण विषय पर एक प्रभावशाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के अध्यापकगण एवं छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा एक पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई निकाली गई। रैली के दौरान छात्राओं ने “पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ”, “धरती बचेगी तभी भविष्य सजेगा” जैसे नारों के माध्यम से आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इस विद्यालय के प्रधानाचार्य राधामोहन गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए पर्यावरण के प्रति सजग एवं संवेदनशील रहने का आह्वान किया तथा प्रत्येक घर में कम से कम एक पेड़ लगाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सामूहिक जिम्मेदारी है और इसमें युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। रैली का संचालन उप-प्रधानाचार्य लक्ष्मी नारायण मीणा के निर्देशन में निर्मला गुर्जर, उम्मेद सिंह, रामअवतार बोहरा एवं उर्मिला मीणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विवेक मीणा, घनश्याम बैरवा, सुमन गुर्जर, निर्मला मीणा, रजनी यादव, रेनू लोहकर, यशवंत शर्मा, ममता गुप्ता, आनंद अग्रवाल, अशोक मीणा, योगेश एवं वंदना मीणा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं एवं आमजन में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता एवं सकारात्मक सोच विकसित करना रहा, जो पूर्णतः सफल रहा।