logo

कांग्रेस उम्मीद से कहीं पीछे इस का जिम्मेदार कौन

मैं बात कर रहा हूं कांग्रेस के दिग्गज़ नेता किसी ने यह नहीं समझा पगड़ी का सवाल इन को क्यों शर्म नहीं आती हमें देखा आम आदमी के नेता और वर्कर उन्होंने दिन रात करती, करते भी क्यों ना
हमें जो बीच में बात का पता चला कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पे आवाज़ उठी कैप्टन अमरिंदर सिंह हो सकता पार्टी में वापिस आ सकते हैं
दूसरा सोशल मीडिया में कंपेरिजन हो रहा अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा उस में चरणजीत सिंह चन्नीर का नाम ऊबर के आया बाकी कांग्रेस के लीडर को लगा हमारा कहीं नंबर नहीं लग रहा
पहले भी आपसी रंजश चल रही थीं रंधावा बोलता था मुझे बनना हैं जाखड़ बोलता था मेरे साथ इतने MLA हैं
भाई अभी तो और भी इस रेस में आ गए बाजवा जी प्रगट सिंह भाई अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा आप को एक जुट होना हैं सब ठीक हो जाएगा
बस हैंकड बाजी छोड़ो सही माइनो में चन्नी साहिब और खैरा साहिब ही मुख्यमंत्री के लायक है
इस इलेक्शन में चन्नी साहिब और खैरा को ही बूथों के ऊपर अपना हक़ मांगते देखा है अगर सब एक जुट हो कर लड़ाई लड़ते यह हार का मूंह ना देखना पड़ता
यह है आप की कारगुज़ारी:
पंजाब जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए 144 स्थानों पर फैले 154 पर मतगणना हो रही थी मतदान बैलेट पेपर सी हुआ था इस लिए मतगणना में अधिक समय लगा 347 जिला परिषद और 2838 पंचायत समिति सीटों पर चुनाव मैदान में थे
पंजाब में ब्लॉक कमेटी की 2682 और जिला परिषद की 342 सीट पर वोटिंग हुई थी ब्लॉक की सीटों पर 8314 प्रत्याशी मैदान में थे और जिला परिषद के 1265 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई थीं
दोनों चुनावों में 196 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए पंजाब निकाय चुनाव में 48% वोटिंग हुई थीं
यह था कांग्रेस का बोलबाला अभी सभी को सतर्क होने की जरूरत है

46
4699 views