जर्जर शीशी रोड अधिकारी को ध्यान नहीं
कोरिया आपको बतादे की जिला मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर दूर शिवपुर चर्चा नगरपालिका कार्यालय है सूत्रों के अनुसार मिट मटन मार्केट की बोर्ड जिस रोड पर लगा उस जगह से लेकर आधा किमी दूर तक शीशी रोड पूरी तरह से टूट चूका है इस रोड पर चलने वाले वाले को यात्रा करने में भारी परेशानी हो रहा है यह रोड की हालत यह है की पूरी तरह से गिट्टी उखड़ चुके है जिससे घटना की संभावना को संकेत दे रहा है इस रोड को निराकरण करने वाले नगरपालिका अधिकारी को लगता है पता नहीं है अधिकारी को रोड में जाकर संज्ञान में लेना चाहिए जिससे आम जनता को उक्त जर्जर सड़क राहत मिल सके पूर्व में बनाये गए रोड में या सीमेंट की कमी रही होंगी तब जाकर रोड उखड़ क़र गड्डे की रूप धारण क़र रहा एक शीशी रोड की उदाहरण है जो पूर्व में ग्राम पंचयात पटना रहा वंहा के सरपंच के द्वारा पटना मार्केट में आज 30वर्ष पूर्व शीशी रोड का निर्माण कराया गया था उस वक़्त जिला पंचायतअध्यक्ष श्री यवत कुमार सिंह जी थे वास्तव में पटना शीशी रोड छत्तीसगढ़ का पहला शीशी है जी आज तक नहीं उखड़ा है तो चर्चा का तो उखड़ गए ऐसा क्यों हुआ यह आधिकारिक जाँच पर सत्यता का पता चल जायेगा