logo

मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के तहत प्रारूप मतदाता सूची हुई जारी*

*मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के तहत प्रारूप मतदाता सूची हुई जारी*

*जारी प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में 15 जनवरी तक कर सकते हैं दावे एवं आपत्तियां*

*जिले की समस्त 6 विधानसभा क्षेत्रों में 14 लाख 62 हजार 203 मतदाताओं का नाम जारी प्रारूप मतदाता सूची में हुआ सम्मिलित*

*1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे व्यक्ति निर्धारित प्रक्रिया से जुडवा सकते हैं मतदाता सूची में अपना नाम*

अलवर । भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर प्रारूप मतदाता सूची जारी की गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में 27 अक्टूबर को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण, 2026 कार्यक्रम घोषित किया गया था, जिसके अन्तर्गत 4 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक गणना चरण के दौरान सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरण एवं संग्रहण का कार्य सम्पन्न किया गया। एसआईआर कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व अलवर जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख 72 हजार 448 थी, जिनको गणना प्रपत्र वितरित किए गए थे। उन्होंने बताया कि जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में गणना चरण के दौरान कुल 14 लाख 62 हजार 203 मतदाताओं द्वारा अपने गणना प्रपत्र भरकर जमा करवा दिए गए हैं, जिनका नाम मंगलवार को जारी प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि गणना चरण के दौरान 4 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक जिले के विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ द्वारा राजनैतिक दलों के नियुक्त बूथ लेवल एजेण्ट के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें बूथ क्षेत्र में अप्राप्त गणना प्रपत्रों की सूची मय उनके कारण बीएलओ द्वारा बूथ लेवल एजेण्ट को उपलब्ध कराई गई, जिससे वे इस सूची का अवलोकन कर गणना प्रपत्रों की अप्राप्ति का कारण जान सकें तथा इस संबंध में यदि आवश्यक हो तो, सुधारात्मक कार्यवाही कर सकें। उन्होंने बताया कि इन बैठकों का बैठक कार्यवाही विवरण तथा अप्राप्त गणना प्रपत्रों की सूची मय कारण जिले की वेबसाइट http://alwar.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध कराई गई है।

उन्होंने बताया कि गणना चरण के दौरान कुल 1 लाख 10 हजार 245 मतदाताओं के गणना प्रपत्र अप्राप्त रहे, जिनकी सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान की वेबसाईट www.election.rajasthan.gov.in एवं जिले की वेबसाइट http://alwar.rajasthan.gov.in पर Accessible format में उपलब्ध है। उपरोक्त अप्राप्त गणना प्रपत्रों में 26 हजार 100 मृत, 62 हजार 779 स्थायी रूप से स्थानान्तरित, 12 हजार 690 अनुपस्थित, 8 हजार 303 मतदाता सूची में एकाधिक स्थान पर पंजीकृत तथा 373 अन्य हैं, इस प्रकार कुल 1 लाख 10 हजार 245 मतदाताओं के नाम प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हुए हैं। उन्होंने बताया कि यह सूची मतदान केन्द्र, ग्राम पंचायत मुख्यालय, नगरीय निकाय कार्यालय में भी चस्पा की गई है, ताकि यह आमजन के अवलोकन के लिए उपलब्ध रहे।

उन्होंने बताया कि 5 हजार 219 मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फॉर्म 6 ऑनलाइन तथा 2 हजार 426 फॉर्म-6 ऑफलाइन बीएलओ के माध्यम से प्राप्त हुए हैं, जिनका नाम विहित प्रक्रिया के पश्चात मतदाता सूची में जोड़ दिया जाएगा। फॉर्म-6 प्राप्त किए जाने का कार्य इस अवधि में भी सतत रूप से जारी रहेगा। आमजन अपना फॉर्म-6 ऑनलाइन वोटर हैल्पलाइन एप अथवा वोटर सर्विस पोर्टल से भी भर सकते हैं अथवा बीएलओ को भी फॉर्म-6 मय घोषणा पत्र भरकर दे सकते हैं। जो व्यक्ति 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हों, वे भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 एवं निर्धारित घोषणा पत्र भरकर अग्रिम आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार इस संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक भी आयोजित की गई है, जिसमें राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रारूप मतदाता सूची की दो प्रतियाँ (एक हार्ड एवं एक सॉफ्ट कॉपी) मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई। उन्हें प्रारूप मतदाता सूची पर दावे आपत्तियों तथा नव मतदाता पंजीकरण हेतु फॉर्म-6 मय घोषणा पत्र प्रस्तुत करने के संबंध में भी जानकारी उपलब्ध कराई गई। घोषणा पत्र द्वारा आवेदक स्वयं अथवा उनके माता/पिता के नाम की गत गहन पुनरीक्षण से मैपिंग की जाती है। इसी के साथ जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की सुविधा हेतु 1200 से अधिक मतदाताओं वाले बूथों का भी पुर्नगठन किया गया। पूर्व में जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में 1500 मतदान केन्द्र थे, जिनका पुनर्गठन/सुव्यथीकरण कर 270 नवीन मतदान केन्द्र सृजित हुए हैं और वर्तमान में जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में 1770 मतदान केन्द्र हो गये हैं। इस प्रकार जिले की समस्त 6 विधानसभा क्षेत्रों में 1200 से अधिक मतदाताओं वाला कोई भी मतदान केंद्र शेष नहीं है।

*एसआईआर के अंतर्गत जारी प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में 15 जनवरी तक कर सकते हैं दावे एवं आपत्तियां*

उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा प्रसारित कार्यक्रम के अंतर्गत 16 दिसम्बर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त किये जाएंगे। इस अवधि में प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाताओं के संबंध में अथवा अन्यथा भी मतदाता सूची के संबंध में दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती है। संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दावे एवं आपत्तियों हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची फॉर्म 9, 10, 11, 11ए और 11बी में तैयार की जावेगी और ऐसी सूचियों की एक प्रति उनके कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रत्येक कार्य दिवस को प्रदर्शित की जावेगी। संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रति सप्ताह प्राप्त होने वाले दावे एवं आपतियों की सूचियां मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से साझा करेंगे।

उन्होंने बताया कि ईआरओ के निर्णय के विरूद्ध 15 दिवस में प्रथम अपील अधिकारी ‘जिला मजिस्ट्रेट’ को अपील की जा सकती है तथा इस अपील के निर्णय से असंतुष्ट होने की स्थिति में द्वितीय अपील प्रथम अपील अधिकारी के निर्णय के विरूद्ध अगले 30 दिवस में द्वितीय अपील अधिकारी ‘‘मुख्य निर्वाचन अधिकारी’’ को अपील की जा सकेगी। इसके पश्चात आयोग द्वारा निर्धारित तिथि 14 फरवरी 2026 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मुकेश कायथवाल सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
-----------------------------------------------------------

1
12 views