logo

अज्ञात महिला की शिनाख्त हेतु अपील

सूचित किया जाता है कि एक अज्ञात महिला की दिनांक 16/12/2025 को प्रातः लगभग 04:30 बजे अहमदाबाद–महेसाणा रेलवे लाइन पर चलती ट्रेन से गिरने के कारण मृत्यु हो गई है। प्रथम दृष्टया संभावना है कि उक्त महिला ट्रेन संख्या 20626 चेन्नई–भगत की कोठी एक्सप्रेस से गिर गई हो।

दिनांक 18/12/2025 तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। अतः उक्त महिला के परिजनों की तलाश रानीवाड़ा, भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर एवं समदड़ी क्षेत्र में करवाने का कष्ट करें।

यदि इस महिला के संबंध में किसी को कोई भी जानकारी प्राप्त हो, तो कृपया महेसाणा रेलवे पुलिस स्टेशन (गुजरात) के मोबाइल नंबर
📞 6359627778 पर तत्काल सूचना देने का कष्ट करें।

30
1509 views