logo

जालौन से दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवा की मांग, सांसद नारायणदास अहिरवार ने रेल मंत्री जी को दिया पत्र


📍 जालौन खास खबर प्रकाशित -

उरई (जालौन) जालौन-गरौठा-भोगनीपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद नारायणदास अहिरवार ने क्षेत्र में रेल सुविधाओं के अभाव को देखते हुए रेल मंत्री को पत्र लिखकर दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड अंचल के लोग, विशेषकर जालौन, कानपुर देहात और हमीरपुर जिला के यात्री, दिल्ली जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करते हैं। वर्तमान में इन क्षेत्रों से दिल्ली के लिए कोई सीधी रेल सेवा नहीं है, जिससे लोगों को समय और धन दोनों की हानि होती है। सांसद अहिरवार ने अपने पत्र में तीन प्रमुख प्रस्ताव रखे हैं—श्रमशक्ति एक्सप्रेस (12451/12452), जो वर्तमान में नई दिल्ली से कानपुर तक चलती है, उसे उरई तक बढ़ाया जाए, ताकि यात्रियों को सीधी ट्रेन की सुविधा मिल सके। छपरा एक्सप्रेस (11123/11124) को ग्वालियर से आगे दिल्ली तक विस्तारित किया जाए, जिससे पूर्वांचल और बुन्देलखण्ड के यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी मिले। गतिमान एक्सप्रेस (12049/12050), जो अभी निजामुद्दीन-झांसी रूट पर चलती है, उसे उरई तक बढ़ाया जाए। सांसद ने कहा कि “यह मात्र 117 किमी की अतिरिक्त दूरी है, जिससे न सिर्फ यात्रियों को सुविधा मिलेगी बल्कि रेल राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। सांसद नारायण दास अहिरवार ने बताया कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में रोजगार, शिक्षा और चिकित्सा के लिए बड़ी संख्या में लोग दिल्ली आते-जाते हैं। ऐसे में क्षेत्र से सीधी रेल सेवा जनता की दीर्घकालिक मांग है। उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया कि यात्रियों की सुविधा और क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए इस प्रस्ताव पर जल्द निर्णय लिया जाए।

3
58 views