logo

ब्रेकिंग न्यूज कन्नौज जिले में खाद उपलब्ध नहीं एग्री जंक्शन पर विक्रेता परेशान

उपकृषि निदेशक,कन्नौज महोदय से समस्त एग्रीजक्शन विक्रेताओं की तरफ विन्रम निवेदन है, जब हम लोगों यूरिया खाद नही दी जा रही है, तो अब हम लोगों की उर्वरक लाइसेंस को निरस्त निरस्त करने का आदेश करे।

हम लोगों से बैंक द्वारा प्रतिमाह 7900,9000 ब्याज वसूला जा रहा है,

विभाग द्वारा एग्रीजंक्शन उर्वरक में 20 प्रतिशत कोटा है, जिसका भुगतान हम लोगों को न होकर प्राइवेट विक्रेताओं को कर दिया जाता है,

जिसकी शिकायत आपसे और जिला कृषि अधिकारी जी की गई है, लेकिन विभाग द्वारा कोई कठोर कार्यवाही नहीं की गई।

महोदय अभी हॉल ही में जनपद कन्नौज में 25000 बोरी यूरिया का आवंटन हुआ है, जिसमें लगभग 5000 बोरी एग्रीजक्शन विक्रेताओं को दी जानी थी, लेकिन कोई एग्रीजक्शन विक्रेताओं को कोई भी यूरिया नहीं दी गई।

उप कृषि निदेशक महोदय से एक आग्रह है, कन्नौज के समस्त होलसेलरो द्वारा दी जाने वाली यूरिया खाद का आवंटन चैक करवाने का आदेश करे,

36
2544 views