दौसा खुर्द निवासी कुशाग्र डोरिया पुत्र श्री कपूर चंद डोरिया, का भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) में चयन
📰 बैरवा युग
(हिंदी मासिक समाचार पत्र)
🌟 सफलता की कहानी
दौसा।
दौसा जिले के दौसा खुर्द निवासी श्री कुशाग्र डोरिया, पुत्र श्री कपूर चंद डोरिया, के भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) में चयन होने पर बैरवा समाज एवं जिले में हर्ष की लहर है।
वर्तमान में आप स्कूल व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं। इससे पूर्व आपने आईटीआई में वाइस प्रिंसिपल के रूप में अपनी सेवाएँ दी हैं। आपके कठोर परिश्रम, अनुशासन और निरंतर अध्ययन का यह सुखद परिणाम है।
उल्लेखनीय है कि श्री कुशाग्र डोरिया दौसा जिले से भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में चयनित बैरवा समाज के दूसरे प्रतिभाशाली युवा हैं। यह उपलब्धि न केवल आपके परिवार बल्कि पूरे बैरवा समाज और जिले के लिए गौरव का विषय है।
बैरवा युग परिवार की ओर से आपको इस ऐतिहासिक सफलता पर
🎉 हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ।
हमें आप पर गर्व है।