logo

दसमेरी रोड को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने नोडल अधिकारी से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर श्रेय की होड़


द्वारीखाल (पौड़ी गढ़वाल)।
दसमेरी रोड निर्माण को लेकर लंबे समय से चली आ रही मांग के क्रम में यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल ने वन विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. एस.पी. सुबुद्धि से मुलाकात की। इस मुलाकात से पहले ही विधायक रेनू बिष्ट द्वारा नोडल अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दे दी गई थी और स्पष्ट रूप से कहा गया था कि क्षेत्र के गांवों के लोग आ रहे हैं, अतः उनके कार्य को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निस्तारित किया जाए।

प्रतिनिधिमंडल में आशीष नेगी, ग्राम प्रधान मुकेश रावत, रमेश रावत, ओम प्रकाश और साहब सिंह शामिल रहे, जो विधायक जी के अधिकृत प्रतिनिधि के तौर पर नोडल अधिकारी से मिलने पहुंचे। प्रतिनिधिमंडल ने दशमेरी रोड से जुड़े वन विभागीय अवरोधों, स्वीकृतियों और लंबित प्रक्रियाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की।

नोडल अधिकारी डॉ. एस.पी. सुबुद्धि ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई तत्काल प्रारंभ की जाएगी और जो भी औपचारिकताएं शेष हैं, उन्हें शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि सड़क निर्माण कार्य में अनावश्यक विलंब न हो।

हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया के दौरान यह भी सामने आया कि जब विधायक रेनू बिष्ट द्वारा पहले ही नोडल अधिकारी से बातचीत कर ली गई थी और प्रतिनिधिमंडल आधिकारिक रूप से उनके निर्देश पर मिला, तब कुछ अन्य नेता और स्वयंभू जनप्रतिनिधि सोशल मीडिया, विशेषकर फेसबुक के माध्यम से इस प्रयास का श्रेय लेने की होड़ में जुट गए। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जनता से जुड़े महत्वपूर्ण विकास कार्यों को राजनीति का विषय बनाकर व्यक्तिगत प्रचार का माध्यम नहीं बनाया जाना चाहिए।

ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनके लिए सबसे अहम सड़क का निर्माण है, न कि श्रेय की राजनीति। उन्होंने विधायक रेनू बिष्ट द्वारा समय रहते हस्तक्षेप करने और प्रशासनिक स्तर पर पहल करने का स्वागत किया तथा उम्मीद जताई कि दशमेरी–दसमेरी रोड का कार्य अब शीघ्र धरातल पर दिखाई देगा।

क्षेत्रवासियों का मानना है कि यदि सभी जनप्रतिनिधि आपसी राजनीतिक प्रतिस्पर्धा से ऊपर उठकर विकास कार्यों में सहयोग करें, तो पहाड़ी क्षेत्रों की बुनियादी समस्याओं का समाधान तेजी से संभव हो सकता है।

95
3394 views