logo

गोंडा रेलवे स्टेशन पर ठंड से बचाव के इंतजाम नदारद कड़ाके की सर्दी में यात्री ठिठुरने को मजबूर, फर्श पर लेटे दिखे लोग गोंडा जिले में शीतलहर और कड़ाके

गोंडा रेलवे स्टेशन पर ठंड से बचाव के इंतजाम नदारद

कड़ाके की सर्दी में यात्री ठिठुरने को मजबूर, फर्श पर लेटे दिखे लोग

गोंडा जिले में शीतलहर और कड़ाके की ठंड के बीच गोंडा रेलवे स्टेशन पर ठंड से बचाव की कोई व्यवस्था नहीं है। ट्रेनों के लेट होने से यात्री घंटों स्टेशन पर इंतजार कर रहे हैं, जहां अलाव या रैन बसेरे का कोई इंतजाम नहीं किया गया है।

देर रात से सुबह तक यात्री प्लेटफॉर्म और टिकट काउंटर के पास फर्श पर बैठे या लेटे नजर आए। कई लोग बच्चों के साथ ठंड से बचने की कोशिश करते दिखे। कुछ यात्री परिवार के साथ प्लेटफॉर्म पर ही खाना खाते पाए गए।

सरकार के निर्देशों के बावजूद स्टेशन पर ठंड से राहत की व्यवस्था नहीं दिखी।
इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक ने जांच की बात कही है।

वहीं, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में कई स्थानों पर रैन बसेरे और अलाव की व्यवस्था की गई है, लेकिन रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था क्यों नहीं है, इसकी जानकारी ली जाएगी।

1
0 views