logo

शूटर नवनीत सिंह भदोरिया ने जीता सिल्वर मेडल

68 वी नेशनल स्किट चैंपियनशिप में जूनियर में ब्रांड सीनियर में सिल्वर मेडल जीत कर चंबल का नाम रोशन कियाl दिल्ली स्थित करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 68 वी नेशनल स्कीट शूंटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर चंबल के सुनारपुरा निवासी नवनीत सिंह भदोरिया पुत्र श्री राजेश सिंह भदोरिया शिक्षक ने चंबल क्षेत्र और अपने गांव का नाम रोशन कियाl नवनीत सिंह भदोरिया ने पहले भी कई मेडल जीतकर गांव और अपने जिले का नाम रोशन किया हैl

0
606 views