logo

नवविवाहिता की रहस्यमय मौत, मायके वालों ने उठाए सवाल केवल 6 माह पहले हुई थी शादी

पलारी। थाना पलारी अंतर्गत ग्राम सिंधौरा में एक नवविवाहिता युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना सोमवार (15 दिसंबर) की शाम की है, जब 29 वर्षीया प्रतिमा बंजारे का शव उसके घर के बिस्तर पर मिला।

मृतका के पति राजू, जो मजदूरी करते हैं, के अनुसार वह सोमवार शाम काम से लौटे तो पत्नी प्रतिमा घर में अचेत पड़ी थीं। पहले उन्हें लगा कि वह सो रही हैं, लेकिन बाद में कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर गांव के डॉक्टर को बुलाया गया। डॉक्टर ने प्रतिमा को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पति ने ससुराल पक्ष को सूचना दी।

मायके वालों ने उठाया सवाल, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

मामले में नया मोड़ तब आया जब मंगलवार सुबह मायके वाले सिंधौरा पहुंचे। लड़की की अचानक मौत पर संदेह जताते हुए उन्होंने थाना पलारी में शिकायत दर्ज कराई। परिजनों का आरोप है कि प्रतिमा की मौत सामान्य नहीं है।

तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनामा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तहसीलदार की उपस्थिति में शव का पंचनामा कराया। दो डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमॉर्टम किया। शव जांच के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

मात्र 6 महीने पहले हुई थी दूसरी शादी

थाना प्रभारी हेमंत पटेल ने बताया कि प्रतिमा, राजू की दूसरी पत्नी थीं और उनकी शादी को महज छह महीने ही हुए थे। इससे पहले प्रतिमा का विवाह जरोद गांव में हुआ था। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। आगे की कानूनी कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी।

268
6400 views