logo

बीकापुर: देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही रखौना चौराहे पर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन, कल होगा अंतिम संस्कार

खबर हैदरगंज थाना क्षेत्र के रखौना गांव की है, जहां निवासी विजय श्याम विश्वकर्मा की मंगलवार की देर से चाकू से गोदकर हत्या हुई थी, पुलिस ने मृतक के भाई सुरेंद्र की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध बुधवार की सुबह मुकदमा भी दर्ज किया, देर शाम PM उपरांत शव गांव पहुंचा तो रखौना चौराहे पर वाहन रोककर परिजन सहित ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया, कल अंतिम संस्कार होगा ।

8
279 views