ब्लॉक अखण्ड नगर, ग्राम पंचायत जगदीशपुर II
ग्राम प्रधान सेक्रेटरी भ्रष्टाचार में लिप्त है मै माननीय मंत्री श्री ओमप्रकाश राजभर जी मांग करता हूं
मैं वीरेन्द्र राजभर निवेदन करता हू कि इस विषय पर माननीय मंत्री श्री ओमप्रकाश राजभर को अवगत करा रहा हूं कि इस प्राथना पत्र को गम्भीरता से संज्ञान में लेकर जाँच कराए ब्लॉक अखण्ड नगर में भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है जिसमें सेक्रेटरी, ग्राम प्रधान काला बाजारी कर रहे है
ग्राम पंचायत जगदीशपुर II ब्लॉक अखण्ड नगर तहसील कादीपुर सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश 228171