logo

यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, मथुरा में दर्दनाक मंजर

मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह एक बेहद भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। इस भीषण दुर्घटना में एक रोडवेज बस सहित 8 बसें और 3 अन्य वाहन आपस में टकरा गए, जिसके बाद सभी वाहनों में आग लग गई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बसों में कुल लगभग 70 यात्री सवार थे। हादसे के बाद आग इतनी भयानक थी कि कई वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए। अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है, जिनमें से 10 शव बुरी तरह जलकर कंकाल में बदल गए, जबकि केवल 3 मृतकों की पहचान हो सकी है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस को घटनास्थल से जले हुए और कटे हुए मानव अंग मिले हैं, जिन्हें 17 पॉलिथीन बैगों में एकत्र किया गया है। इनकी पहचान अब डीएनए टेस्ट के माध्यम से की जाएगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बसों के दरवाज़े लॉक थे, जिससे कई यात्री बाहर नहीं निकल पाए। जो लोग किसी तरह खिड़कियों से कूदने में सफल रहे, वही अपनी जान बचा सके, जबकि कई लोग बसों के अंदर फँसकर आग की चपेट में आ गए।

प्रशासन, पुलिस और राहत दल मौके पर मौजूद हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और राहत-बचाव कार्य जारी है।

यह हादसा न केवल प्रशासनिक लापरवाही बल्कि सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।

12
4137 views