बदायूं जिले के नेशनल हाइवे मुरादाबाद फरुखाबाद रोड पर उसावां काली माता मंदिर के पास बदायूं शाहजहांपुर दोनो सीमाओ के अंतर्गत हुआ भीषण सड़क हादसा
बदायूं जिले के थाना उसावां में मंगलबार की रात्रि 8.30 बजे मुरादाबाद फरुखाबाद हाईबे पर काली माता मंदिर से आगे कालन क्षेत्र में हुई दुर्घटना ट्रैक्टर ने बुलेट सबार तीन युवकों को मारी जोरदार टक्कर तीनो युवक हुऐ बुरी तरह चोटिल हुऐ चोटिल हुऐ युवकों को मैके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत एमबूलेशन से सीएचसी उसावां मे भर्ती कराया लेकिन कुछ ज्यादा ही स्थिति गंभीर होने कारण उसावां सीएचसी से जिला अस्पताल रैफर कर दिऐ गये ।जिनमें से दो की जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान हुई मौत और एक युवक का जिला अस्पताल बदायूं मे चल रहा ईलाज मृतक अर्जुन यादव उदैया नगला और दुसरा व्यक्ति दिनेश यादव नूरपुर गंजडुंडवारा मृतको की खबर सुनकर घर में मचा कोहराम मृतकों के घर बालो का रो रो कर हुआ बुरा हाल