logo

भविष्य की उड़ान” से प्रेरित होकर राउमावि लोरवाडा में विद्यालय स्टाफ ने किया 51 हजार से रंग-रोगन एवं पेंटिंग कार्य


राकेश अग्रवाल संवाददाता
सवाई माधोपुर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में तथा जिला कलक्टर काना राम के मार्गदर्शन में संचालित अभिनव नवाचार “भविष्य की उड़ान” की प्रेरणा से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोरवाडा में विद्यालय विकास की दिशा में सराहनीय पहल की गई है।
एडीपीसी दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य रतनलाल मीणा की पहल पर विद्यालय के स्टाफ सदस्यों द्वारा आपसी सहयोग एवं सहभागिता से 51 हजार रुपये की राशि एकत्रित कर विद्यालय भवन में रंग-रोगन एवं आकर्षक पेंटिंग कार्य संपन्न करवाया गया। इस कार्य से विद्यालय का वातावरण स्वच्छ, सुंदर एवं प्रेरणादायी बन गया है, जिससे विद्यार्थियों में अध्ययन के प्रति रुचि एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने इस योगदान के लिए समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
भविष्य की उड़ान नवाचार जिला प्रभारी हेमराज मीना ने बताया कि
विद्यालय परिसर में कक्षाओं, बरामदों एवं दीवारों पर किए गए रंग-रोगन व शैक्षिक पेंटिंग कार्य से विद्यालय की भौतिक साज-सज्जा में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। यह पहल “भविष्य की उड़ान” नवाचार के उद्देश्य—विद्यालयों को सामुदायिक सहयोग से सशक्त बनाने—को साकार करती है।

16
745 views