logo

डिजिटल सशक्तिकरण की पहल, बांके बिहारी श्री राम कंप्यूटर सेंटर बाल विकास में निःशुल्क प्रशिक्षण



राजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजना मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत बांके बिहारी चौराहे में महिलाओं और बालिकाओं के लिए निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभकिया। कस्बे के एक कंप्यूटर सेंटर संचालक गोलू केवट तीतर खेड़ी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से की गई। वर्ष 2025-26 में विभाग द्वारा आर.एस. सीआईटी एवं आर.एस. सीएफए (टैली) कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए 33 बालिकाओं का चयन किया। इन बालिकाओं परीक्षा आयोजित की जाए‌गी और सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत समिति प्रधान हरिओम जी नागर और विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला परिषद सदस्य फूलसिंह जी मीणा, कडैयानोहर सरपंच सत्यनारायण जी मालव , तीतर खेड़ी सरपंच सुरेन्द्र वर्मा, छात्रसंघ अध्यक्ष रवि शर्मा, मनोज नागर व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। अतिथियों ने बालिकाओं को हमेशा आगे बढ़ते रहने, नई योजनाओं में भाग लेने और डिजिटल युग को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है ताकि वे डिजिटल युग में अपने कौशल का प्रयोग कर समाज और परिवार में अपनी भूमिका और मजबूत कर सके

0
0 views