
मॉडल सहरिया कॉलोनी में प्रशासन ने आधारभूत सुविधाओं के निर्माण के लिए दी राहत
बारां, 17 दिसंबर। जिला परिषद सीईओ राजवीर सिंह चौधरी ने बताया कि ग्राम भांतिपुरा स्थित मॉडल सहरिया कॉलोनी में पीएम-जनमन योजना अंतर्गत सहरिया परिवार आर्थिक कठिनाइयों के कारण आवास बनने के पश्चात शौचालय का निर्माण नहीं कर पा रहें है। क्योंकि शौचालय के लिए प्रोत्साहन राशि निर्माण के उपरांत दिए जाने के नियम है, किंतु प्रशासन ने इन्हें राहत प्रदान करते हुए ग्राम पंचायत प्रशासक एवं ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए है कि पंचायत स्तर पर सभी स्वीकृतशुदा शौचालय निर्माण हेतु आवश्यक सामग्री एवं कुशल कारीगर उपलब्ध कराए जाएं, ताकि एक माह के भीतर सभी शौचालयों का निर्माण पूरा कराया जा सके और लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान सुनिश्चित हो।
उन्होंने बताया कि मॉडल सहरिया कॉलोनी में पीएम-जनमन योजना अंतर्गत 31 सहरिया परिवारों के आवास पूर्ण हो चुके हैं तथा सभी लाभार्थियों को 2 लाख प्रति आवास की राशि का भुगतान किया जा चुका है। वहीं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत 26 परिवारों को शौचालय निर्माण हेतु 12-12 हजार की स्वीकृति पहले ही जारी की जा चुकी है।
वहीं कॉलोनी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी आवासों में नल कनेक्शन उपलब्ध हैं तथा प्रतिदिन सुबह एक घंटे नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति हो रही है। इसके साथ ही सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं राज्य वित्त आयोग के कन्वर्जेन्स से 3.50 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। जिसका निर्माण कार्य एक माह में पूरा किया जाएगा।