logo

पीएमश्री राबाउमावि रायपुर विद्यालय व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत दूसरा औद्योगिक भ्रमण सम्पन्न

आज रायपुर कस्बे के पीएमश्री राबाउमावि रायपुर विद्यालय व्यावसायिक शिक्षा से संबंधित गतिविधियों के अंतर्गत स्थानीय विद्यालय के कक्षा 9 व 10 की 70 छात्राओं को औद्योगिक भ्रमण के लिए सीटी मॉल कोटा,ऑक्सीजन पार्क कोटा आदी स्थानों पर जाया गया जिसके तहत स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य महो. कैलाश चन्द दांगी, मुकेश कुमार राजपुरोहित व्याख्याता आदी ने छात्राओं को भ्रमण हेतु कोटा में सीटी मॉल कोटा, ऑक्सीजन पार्क कोटा आदी के लिए भ्रमण बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।छात्राओं के साथ श्री मुकेश कुमार चौधरी,श्रीमति अमिता श्रृंगी मेम,श्रीमति आशारानी मेम,श्रीमति माया नागर मेम, व्यावसायिक प्रशिक्षक महेंद्र नागर , अर्जुन सिंह लोधा भ्रमण के दौरान उपस्थित रहे ।भ्रमण के दोरान इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर क्षेत्र से सबन्धित सीटी मॉल में रिलायंस डिजिटल इलेक्ट्रिक सुपर मार्केट की विभिन्न गतिविधियों जेसे इलेक्ट्रिक सामानों का डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सामान की क्वालिटी व कम्पनी , इलेक्ट्रिक सामग्री पर मार्जिन , इलेक्ट्रिक सामानों का ऑनलाइन क्रय विक्रय, इलेक्ट्रिक क्षेत्र में रोजगार के अवसर आदी गतिविधी एवं रिटेल क्षेत्र से संबन्धित प्रोडक्ट डिस्प्ले ,पॉइंट ऑफ सेल,कस्टमर सर्विस,सेफ्टी मेजर्स, केटेगरीज ऑफ प्रोडक्ट,प्रोडक्ट ऑफ्रिंग ,मोड़ ऑफ पेमेंट आदी की जानकारी प्रदान की गई ।सभी के लिए यह शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण नवीन जानकारियों सहित रोजगार पूर्ण जानकारी सम्बंधित रहा ।भ्रमण के दौरान सभी को अल्पाहार वह अंत में भोजन कराया गया।

33
2057 views