logo

निष्क्रिय सहकारी सोसायटीयों पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाही

मंदसौर। कार्यालय उपायुक्त जिला सहकारी मंदसौर द्वारा जारी विज्ञप्ती के अनुसार आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाऐ म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार परमानंद गोडरिया उपायुक्त सहकारिता जिला मंदसौर द्वारा जिले में पहली बार बडे स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। कई वर्षों से जो सोसायटिया बन्द होकर परिसमापन में थी, उन सभी सोसायटीयों के पंजीयन निरस्त कर सहकारिता पटल से उनका अस्तित्व समाप्त किया जा रहा है। जिन सोसायटियों में यह कार्यवाही होने जा रही है प्रमुख रूप से दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. मनासाखुर्द, दीपाखेडा, भरडावद, निम्बाखेडी, तितरोद, गुडभेली, अंत्रालिया, रणायरा, लोध, बंजारी, कचनारा फ्लेग, लसुडिया कदमाला, तिलहन सहकारी संस्था मर्या. भालोट, गुर्जरबर्डिया, करजू, बडवन, मत्स्य मेरियाखेडी, बसई, असावती, चिलोद पिपल्या, उपभोक्ता भण्डार. नगरी और मल्हारगढ, सकवाल बुनकर मंदसौर, बुनकर केलुखेडी, शहरी साख जिला शिक्षक साख, सर्वोदय साख भूमि विकास बैंक कर्मचारी साख, श्री साईनाथ साख. तिरूपति साख जन जागृति साख शिवा स्व सहायता समूह, मजदूर साख, शाख महाविद्यालय कर्मचारी श्री राम साख सहकारिता विभाग कर्म. साख, आंचल साख पुलिस विभागीय कर्मचाारी साख मंदसौर, निर्माण कारगार सहकारी संस्था मर्या. मंदसौर, दशपुर श्रमिक कामगार सहकारी संस्था मर्या. मंदसौर, औद्योगिक संस्थाऐं मंदसौर, हरिजन रेशन उद्योग आसपुरा, महिला गृह उद्योग दलौदा, मसाला उद्योग दलौदा, विक्रम गृह निर्माण मंदसौर, लद्युवेतन कर्मचारी मंदसौर, संजय गृह निर्माण गुर्जरबर्डिया, आदर्श गृह निर्माण मोल्याखेडी, सर्वोदय गृह निर्माण टिगरिया, पुलिस विभाग गृह निर्माण मंदसौर, केशव गृह निर्माण सीतामउ, शास. लद्युवेतन गृह निर्माण सीतामउ, नगरी गृह निर्माण नगरी आदि सभी संस्थाओ के पंजीयन निरस्त किये जाने है। सभी संस्थाओं को समाप्त करने के लिये इसी माह दिसम्बर 2025 की समय सीमा तय की गई है। पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है।

5
146 views