logo

कपड़े की फेरी कर रहे युवक के सिने मै हुआ तेज दर्द मौके से 108 ने बचाई युवक की जान

शामली के हिरणवाड़ा गांव में कपड़े की फेरी करने आए युवक को अचानक सीने में तेज दर्द उठ गया ये देखकर ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को कॉल करके मौके से बुलाया युवक का नाम जीशान था जिससे 108 पर तैनात दीपक सैनी परविंदर के द्वारा युवक को प्राथमिक उपचार cpr और आक्सीजन देकर युवक 108 के पायलट सोनू कुमार के द्वारा थानाभवन सीएचसी में सुरक्षित भर्ती कराया गया है

4
1666 views