कानपुर कमिश्नरेट के पश्चिमी जोन के बिठूर थाना क्षेत्र में मृत युवक के परिजनों का हंगामा
*https://x.com/sharma_raj27178/status/2001194201187307650?s=46**कानपुर: उत्तर प्रदेश**रजत शर्मा..!!**✍️बिठूर में थाने का घेराव, भारी संख्या में पहुंचे लोग**✍️कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब भारी संख्या में लोग थाने पहुंचकर घेराव करने लगे।**✍️बीते दिन बाइक सवार युवक की सड़क किनारे रखे ईंटों में गिरकर मौत हो गई थी। मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है।**✍️परिजनों का कहना है कि घटना के बाद पुलिस द्वारा समय से उचित कार्रवाई नहीं की गई, जिससे नाराज़ होकर लोग थाने पहुंचे और न्याय की मांग की।*