logo

बस्ती जिले के बहादुरपुर विकास खंड के नगरहा में फर्जी मस्टररोल का बड़ा खेल उजागर

बस्ती जिले के बहादुरपुर विकास खंड के नगरहा में फर्जी मस्टररोल का बड़ा खेल उजागर

105 मजदूरों के नाम पर कागजों में काम, ज़मीनी हकीकत शून्य।

सूत्रों के मुताबिक पूरे प्रकरण को विडिओ के संरक्षण में चलाया जा रहा है।

मनरेगा नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ती दिखीं।

भुगतान निकालने के लिए हाजिरी रजिस्टर में भारी गड़बड़ी का आरोप।

मजदूरों की वास्तविक उपस्थिति पर गंभीर सवाल खड़े।

ब्लॉक स्तर के जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध।

शिकायतों के बावजूद अब तक ठोस कार्रवाई नहीं।

उत्तर प्रदेश सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर सीधा प्रहार।

भ्रष्टाचार पर अंकुश के दावे कागजों तक सीमित।

जांच न होने से भ्रष्ट तंत्र के हौसले बुलंद।

प्रशासन कब लेगा संज्ञान—नगरहा में जवाबदेही की मांग तेज।

0
4689 views