विद्युत विभाग में बिल में भारी छूट का फायदा
विद्युत विभाग में 1/12/2025 से बिजली बिल में छूट योजना भारत सरकार की तरफ से चल रही हैं इसमें उपभोक्ताओं को बिल में छूट का लाभ दिया जाएगा जिन उपभोक्ताओं ने मार्च से पहले बिल जमा किया है 2025 में और जो उपभोक्ता नेवर पैड मतलब नया कनेक्शन जमा नहीं हुआ उसे ब्याज में छूट और मूल धन में 25 प्रतिशत की छूट है उपभोक्ताओं से निवेदन है कि विभाग की इस विभाग की छूट स्कीम में शामिल होके बिजली बिल में छुट का फायदा उठाए