logo

राजस्थान में 100 करोड़ की एमडी ड्रग्स फैक्ट्री ध्वस्त, पुलिस की बड़ी कार्रवाई ₹100 Crore MD Drugs Factory Demolished in Rajasthan, Major Police Action

झुंझुनूं जिले में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 100 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स फैक्ट्री को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। यह फैक्ट्री एक मुर्गी फार्म की आड़ में संचालित की जा रही थी, जहां विदेशी मशीनें और करोड़ों रुपये के केमिकल का भंडारण पाया गया।

पुलिस ने बुधवार सुबह करीब 9 बजे कार्रवाई शुरू की। लगभग डेढ़ घंटे तक चली कार्रवाई में फैक्ट्री में बने कमरों और अन्य ढांचों को पूरी तरह तोड़ दिया गया। पुलिस के अनुसार, दो दिन पहले महाराष्ट्र पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की छापेमारी में इस अवैध फैक्ट्री का खुलासा हुआ था।

कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में केमिकल, मशीनें और लगभग 10 किलो एमडी ड्रग्स बरामद की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में फैक्ट्री को ध्वस्त किया गया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

24
1214 views