कोहरे का कहर
सुस्वागतम् सुप्रभात
शुभ हों आपके दिन और रात
होती रहे सदा आप पर सकारात्मक ऊर्जा की बरसात
🙏🌹🇮🇳🌹🙏📚✍️🎤
नरेश कुमार शर्मा "दिल्ली नरेश"
बाहर रोड पर कोहरे की भरमार है
ध्यान रखें गाड़ी सावधानी पूर्वक हेड लाइट
और पार्किंग लाइट जला कर ही चलाएं………?
ज्यादा ओवरटेक करने के चक्कर में ना पड़े और
आगे वाली गाड़ी से दूरी बनाकर भी चलाएं….…!!
सावधानी हटी -- दुर्घटना घटी
जीवन अनमोल है, मेरे से ज्यादा मेरे परिवार के लिए
मेरे खूबसूरत जीवन का मोल है, जीवन अनमोल है!!
चली चली सावधानी पूर्वक मेरी गाड़ी चली
मुझे याद है "दुर्घटना से देर भली", दुर्घटना से देर भली..