logo

महराजगंज जिला जेल में बंद विचाराधीन बंदी की मौत

महराजगंज जिला जेल में बंद विचाराधीन बंदी हरिवंश पुत्र बुद्धिराम निवासी सेमरहवा थाना नौतनवा की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। हरिवंश दुष्कर्म के एक मामले में 6 दिसंबर 2025 को जेल भेजा गया था। जेल जाने के करीब दस दिन बाद उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई।

जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर की रात हरिवंश की तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन उसे तत्काल महराजगंज जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर दवाइयां दीं और हालत सामान्य बताते हुए उसे वापस जेल भेज दिया। मंगलवार की सुबह एक बार फिर उसकी हालत गंभीर हो गई। इसके बाद जेल प्रशासन ने उसे दोबारा जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही शासकीय अधिवक्ता महेंद्र त्रिपाठी, श्रीकांत यादव,ग्राम प्रधान उपेंद्र यादव सहित परिजन और बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान शासकीय अधिवक्ता महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी हर संभव सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि वे स्वयं तथा उनके भतीजे रंजन त्रिपाठी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और भविष्य में भी परिवार को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे।

0
99 views