त्रि में स जवास विभाग महिला विभाग कार्यक्रम 26 दिसंबर को समाज भवन खेरवाड़ा में।
उदयपुर, त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज जवास विभाग महिला शाखा द्वारा 26 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) को समाज भवन खेरवाड़ा में नगर इकाई महिला प्रकोष्ठ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत छोटे बच्चों हेतु प्रतियोगिताएं, महिलाओं हेतु प्रतियोगिताएं एवं आवश्यक बैठक आयोजित की जाएगी।।
मुख्य आकर्षण 👍🏻
*त्रिमेस जवास महिला गोट टेलेंट*
( Trimes JMGT)
प्रतियोगिता के तहत प्रथम द्वितीय तृतीय विजेता के लिए आकर्षक पुरस्कार भी होंगे।
10- 11 बजे *जलपान*
11-1 *बजे नन्हे कलाकारों की प्रतियोगिता*
1- 3 *बजे महिलाओं की प्रतियोगिता*
3 बजे से *स्नेहभोज कार्यक्रम के साथ समापन, यह जानकारी श्रीमती निवेदिता जोशी ने दी