logo

नवादा मॉब लिंचिंग पीड़ित अतहर हुसैन के परिवार से मिले S10 बिहार के सदस्य,सभी दोषियों की गिरफ्तारी व फास्ट टक सज़ा की मांग

SIO बिहार की ZAC के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट शदमान नोमानी और जमात-ए-इस्लामी हिंद बिहारशरीफ के अध्यक्ष श्री खालिद अनवर के नेतुत्व में टीम ने बिहारशरीफ मे मॉब लिंचिंग पीड़ित अतहर हसैन के परिवार से मलाकात की । इस मलाकात से घटना की अमानवीयता और परिवार की असरक्षा की और भयावह तस्वीर सामने आई है। नवादा के रोह क्षेत्र में भीड़ ने अतहर हसैन का नाम पछकर उनपर बर्बर हमला किया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था,जिसमें इलाज के दौरान उनकी मत्यु हो गई। यह घटना संविधान के अनच्छेद 21 (जीवन का अधिकार) और मानवता पर सीधा हमला है।
हम यह मांग करते है कि चँंकि पीड़ित की मृत्यु हो चुकी है, प्रशासन इस मामले में तुरंत हत्या के प्रयास की धाराओं को हटाकर, हत्या (IPC 302 / BNS 103) और मॉब लिंचिंग से ज़ड़ी कठोर धाराओं में मामला दर्ज करे। साथ ही घटना में शामिल बाकी सभी दोषियों को तरंत गिरफ्तार किया जाए। मामले को "फास्ट टैक" (विशेष अदालत) में चलाकर दोषियों को जल्द से जल्द कडी सजा दिलाई जाए । पीडित परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं,पुलिस इन धमकियों पर भी तत्काल एफआईआर दर्ज करे और परिवार को पुख्ता पुलिस सुरक्षा मुहैया कराए । बिहार सरकार की मॉब लिंचिंग नीति के तहत पीडित परिवार को कम से कम 20 लाख रुपये का मआवजा मिले और परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए एक आश्रित सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाए। साथ ही ऐसे गंभीर अपराध राज्य में दुबारा न ही, इसके लिए भी गंभीर प्रयास करे । SIO BIHAR

15
2054 views