logo

विकासनगर में ऐश्वर्य शाह की धमाकेदार वापसी: अवैध खनन पर तगड़ा एक्शन, खनन पट्टा सीज, माफियाओं में हड़कंप

विकासनगर (देहरादून) जिला खान अधिकारी ऐश्वर्य शाह ने विकासनगर में दोबारा कमान संभालते ही खनन माफियाओं पर कड़ा शिकंजा कस दिया है। पहले भी इस पद पर तैनात रहते हुए ऐश्वर्य शाह का खौफ पूरे क्षेत्र में छाया रहता था, जहां अवैध खनन करने वाले उनके नाम से थर-थर कांपते थे। अब हाल ही में चार्ज संभालते ही उन्होंने पुरानी मुस्तैदी दिखाई और नवाबगढ़ ढकरानी में अवैध खनन की शिकायत पर तत्काल दबिश दी।

टीम ने मौके पर कई वाहनों को अवैध खनन में संलिप्त पाया और सभी को सीज कर डाकपत्थर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

कार्रवाई यहीं नहीं रुकी—एक खनन पट्टे पर गंभीर अनियमितताएं मिलने पर पट्टे को सीज करने की सख्त कार्रवाई की गई।

जिला खान अधिकारी ऐश्वर्य शाह ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यह मुहिम नहीं रुकेगी। विकासनगर में बिना अनुमति संचालित भंडारण स्थलों पर शीघ्र छापेमारी होगी, अनधिकृत स्टॉकयार्ड सीज किए जाएंगे और उपखनिज जब्त किया जाएगा।

अवैध खनन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

ऐश्वर्य शाह की इस वापसी और ताबड़तोड़ कार्रवाई से इलाके में खनन माफियाओं में फिर खलबली मच गई है। पुराना खौफ लौट आया है!

कार्रवाई में खनिज पर्यवेक्षक कुमेर सलाल, आशीष गुप्ता सहित पूरी टीम ने उत्कृष्ट सहयोग दिया।

साफ संदेश है—ऐश्वर्य शाह जहां तैनात, वहां अवैध खनन और अनियमितताओं की कोई गुंजाइश नहीं। माफियाओं के लिए मुसीबत की घंटी बज गई है, जबकि कानून के राज के लिए यह बड़ी राहत है!

163
5021 views