logo

"लखीमपुर खीरी जिले के निघासन-पलिया मार्ग पर मंगलवार देर शाम दुबहा के पास एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई।

"लखीमपुर खीरी जिले के निघासन-पलिया मार्ग पर मंगलवार देर शाम दुबहा के पास एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। दुबहा गन्ना क्रेशर से काम कर घर लौट रहे युवक को अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया।"

"जानकारी के अनुसार, दुबहा निवासी रोशन लाल (पुत्र चंद्रभाल) गन्ना क्रेशर से काम खत्म कर पैदल अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दी, जिससे रोशन लाल सड़क पर गिर गया। तभी पलिया की और से आ रहे एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।"

"घटना की सूचना मिलते ही निघासन कोतवाली प्रभारी महेश चंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार ट्रक और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।"

"हादसे की खबर मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से फरार वाहन और चालक की पहचान की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दिया है।"

"इसी बीच, घटनास्थल पर जुटी भीड़ को देखकर सड़क से गुजर रहे गन्ने से लदे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली बीच सड़क पर पलट गई। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।" #nighasan #LakhimpurKheri

16
865 views