logo

राज्य के सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर निरंतर कार्य करता एकमात्र विश्वनीय मंच Teachers Of Bihar-The Change Makers

बिहार का एक ऐसा शिक्षक समूह, जो विगत कई वर्षों से राज्य के सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर, प्रभावी और नवाचारपूर्ण बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं Teachers Of Bihar – The Change Makers मंच की।

यह मंच राज्य भर के समर्पित, नवाचारी और परिवर्तनकारी शिक्षकों को एक साझा मंच प्रदान करता है, जहाँ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बच्चों के सर्वांगीण विकास और शैक्षणिक सुधार को लेकर निरंतर संवाद एवं रचनात्मक पहल की जाती है।

मंच के संस्थापक शिव कुमार एवं टेक्निकल टीम लीडर ई. शिवेंद्र प्रकाश सुमन ने बताया कि Teachers Of Bihar केवल एक संगठन नहीं, बल्कि शिक्षा में सकारात्मक बदलाव लाने का एक अभियान है। मंच के माध्यम से शिक्षकों को नवाचार, डिजिटल टूल्स, टीएलएम निर्माण, प्रशिक्षण और आपसी सहयोग के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे कक्षा-कक्ष की शिक्षा और अधिक प्रभावी बन सके।

वहीं प्रदेश प्रवक्ता रंजेश कुमार एवं प्रदेश मीडिया संयोजक मृत्युंजय कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि Teachers Of Bihar मंच शिक्षकों की आवाज़ को मजबूती से सामने लाने के साथ-साथ शिक्षा से जुड़े जमीनी मुद्दों पर भी निरंतर कार्य कर रहा है। मंच का उद्देश्य शिक्षकों को सकारात्मक सोच, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व से जोड़ते हुए बिहार की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देना है।

Teachers Of Bihar – The Change Makers आज बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन का एक मजबूत प्रतीक बनकर उभर रहा है।

अगर अभी तक आप Teachers Of Bihar मंच से नहीं जुड़े हैं तो देर किस बात की। आप हमसे जुड़े एवं शिक्षा के क्षेत्र में आपके द्वारा किए जा रहे कार्यों से मंच के माध्यम से राज्य ही नहीं पूरे देश को अवगत कराएं।
वेबसाइट:- www.teachersofbihar.org

297
22013 views