logo

खाद आपूर्ति व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर अधिकारियों के साथ उर्वरक (खाद) की उपलब्धता एवं आपूर्ति व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में उर्वरकों की उपलब्धता, भंडारण, वितरण एवं आपूर्ति की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा आपूर्ति व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने देने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि उर्वरकों की कालाबाजारी एवं अनियमितताओं पर सख्त निगरानी रखी जाए और आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

6
400 views