पादुरणा जिले के ग्राम रेमंड बोरगांव के उभरते हुए खिलाड़ी मंगेश यादव आय पी एल ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर बंगलौर ने RCB द्वारा चयनित किए जाने पर
छिंदवाड़ा के इंदिरा गांधी मैदान पर अपनी प्रतिभा को दिखाकर आज मंगेश यादव बोरगांव निवासी अपनी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने को तैयार है और आने वाले बच्चे के लिए प्रेरणा को भी दर्शाता है यह आपका संघर्ष जारी रहे यही आशा। करते है और आप हमारे जिले के नाम को आगे बढ़ाते रहे आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं संवादाता गोविंदा वडसकर सौसर