logo

बोकारो : विनोद खोपड़ी और उसके गैंग ने सेक्टर 8डी स्थित बी एस एल के खंडहर हो चुकी हाई स्कूल मैदान में लाठियों से पीटकर की थी जयंत सिंह की हत्या...

विनोद खोपड़ी गैंग ने सेक्टर 8 हाई स्कूल मैदान में लाठियों से पीटकर की थी जयंत सिंह की हत्या

ए वी सोशल न्यूज़: बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने जयंत सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए मंगलवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि जयंत की हत्या के लिए हथियार के रूप में लाठियों का प्रयोग हुआ है। सेक्टर 8 हाई स्कूल मैदान में देर शाम शराब पीलाकर जयंत को लाठियों से पीटकर हत्या की गई है। उसके शव को अल्टो कार में लादकर गिरिडीह पीरटांड़ के सुनसान खाई में गिरा दिया गया था।

वाहन का सौदा को लेकर हुई हत्या:

एसपी ने बताया कि सीटी सेंटर के इंपायर टेलर्स और जयंत का एक वाहन का सौदा हुआ था। जिसमें कुछ विवाद हो गया। इंपायर टेलर्स वाला विनोद खोपड़ी का करीबी था। मामला विनोद के पास पहुंचा। उसने जयंत को फोन किया। फोन पर 08 दिसंबर को बातचीत हुई और इसका ऑडियो भी वायरल हुआ था। ऑडियो में विनोद उसे धमका रहा है और फिर बात बढ़ती है। फिर 10 दिसंबर को जयंत का अपहरण और उसके बाद हत्या होती है।

दोस्त बना दुश्मन :
जयंत सिंह का अत्यंत करीबी वरुण पासवान, जो सेक्टर -08/ 1374 का निवासी है। जयंत का मुखबिर बनता है। 10 दिसंबर को सेक्टर - 08 हाई स्कूल में वह जयंत को लेकर जाता है। शराब का दौर चलता है और जब जयंत शराब के नशे में धुत होता है तो यह विनोद गैंग के हवाले जयंत को कर देता है। उसके बाद जयंत को 04 लाठियों से जमकर पीटा जाता है। इसी क्रम में इसकी मौत हो जाती है। इसके बाद एक ऑल्टो कार से गिरिडीह के थाना - पीरटाड़ के जलेबिया मोड़ के पास एक खाई में लाश 10 दिसंबर को ही डाल दी जाती है।

11 दिसंबर को जयंत की पत्नी अमृता सिंह हरला थाना में कांड संख्या - 185/ 2025 दर्ज करवाती है। तुरंत मेरे द्वारा सिटी DSP आलोक रंजन के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया जाता है। पुलिस विनोद को गिरफ्तार करती है। इसके द्वारा दी गई जानकारी के बाद जयंत का शव बरामद होता है। साथ ही पुलिस द्वारा वरुण पासवान, सेक्टर - 08 के ही रहने वाले मनोज कुमार उर्फ लुसी और संजय सिंह उर्फ कट्टा के साथ चास थाना क्षेत्र स्थित सरदार मोहल्ला निवासी आनंद कुमार और हरला थाना क्षेत्र के रानीपोखर के संजय कुमार उर्फ संजय डोम को हम हिरासत में लेते हैं।

इसके साथ ही हत्या में प्रयोग की गई चारों लाठियां, ऑल्टो कार और दो मोबाइल भी जब्त किया जाता है। एसपी कहते हैं कि विनोद खोपड़ी इस क्षेत्र का नामी गुंडा है। इस पर जिले के विभिन्न थानों में कुल 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं। लूसी के खिलाफ भी एक अपराधिक मामला सेक्टर - 06 थाना में दर्ज है। उन्होंने कहा कि मेरी पूरी कोशिश है कि हम कोर्ट में इस मामले को पूरे ठोस साक्ष्य और सबूतों के साथ ऐसे रखें कि इन सभी को अधिकतम और कड़ी से कड़ी सजा मिले।

मामला फॉर्महाउस :
बोकारो स्टील सिटी के अन्दर BSL कि भूमि पर अवैध कब्जा कर बने विनोद के फॉर्म हाउस को नेस्तनाबूद करने के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि इस घटना के तुरंत बाद प्रशासन की नजर में यह बात आई और 04 दिन पहले से ही हम उस दिशा में काम कर रहे हैं। बीएसएल से बात कर प्रशासन कानूनी प्रक्रिया शुरू कर चुका है। पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया कि डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में हरला थाना प्रभारी खुर्शीद आलम, बीएस सिटी थाना प्रभारी सुदामा कुमार प्रसाद, सेक्टर - 04 थाना प्रभारी संजय कुमार, माराफारी थाना प्रभारी आजाद अंसारी, अनुसंधानकर्ता सहदेव कुमार साव, अमन कुमार, मनीष कुमार, अवेंद्र साव और सूरज कुमार ने अथक परिश्रम के बाद इस हत्याकांड का सफल उद्भेदन किया है। एकाध अभियुक्त जो अभी तक हिरासत में नहीं आए हैं, जल्द ही वे लोग भी जेल में होंगे।

सौजन्य : ए वी सोशल न्यूज़ नेटवर्क मीडिया झारखण्ड.

36
3311 views