logo

देहरादून: नाथनपुर क्षेत्र में सड़क खुदाई से जनता परेशान, निवासियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

देहरादून: नाथनपुर क्षेत्र में सड़क खुदाई से जनता परेशान, निवासियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
देहरादून, 16 दिसंबर 2025: राजधानी देहरादून के वार्ड 95 नाथनपुर, विशेषकर विवेकानंद ग्राम क्षेत्र में उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी (UUSDA) द्वारा कराई जा रही सड़क खुदाई के कार्य से स्थानीय निवासी भारी परेशानी झेल रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने ठेकेदार पर नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि ठेकेदार द्वारा दिनभर सड़क खोदकर छोड़ दी जाती है, लेकिन आने-जाने के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं बनाया जाता। इससे पैदल चलने वाले यात्री, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। स्कूल की छुट्टी के समय भी कार्य नहीं रोका जाता, जिससे स्कूली बच्चों को आवागमन में गंभीर खतरा बना रहता है और दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है।
इसके अलावा, कार्य पूरा होने के बाद सड़क को जस की तस छोड़ दिया जाता है। मिट्टी को समतल नहीं किया जाता और न ही बैरिकेडिंग या संकेतक बोर्ड जैसी कोई सुरक्षा व्यवस्था की जाती। निवासियों का कहना है कि यह स्थिति न केवल जनहित के खिलाफ है, बल्कि संबंधित नियमों और दिशा-निर्देशों का खुला उल्लंघन भी है।

62
826 views