logo

सिरदला प्रखंड के धिरौध में प्रदान संस्था द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन.

सिरदला प्रखंड के धिरौध में मंगलवार को प्रदान संस्था के द्वारा एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित एवं छूटे हुए लोगों को जोड़ना रहा।

शिविर के दौरान सैकड़ों जरूरतमंद लोगों का आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड सहित अन्य सरकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया गया। मौके पर मौजूद कर्मियों द्वारा लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई और आवश्यक दस्तावेजों के आधार पर आवेदन प्रक्रिया पूरी कराई गई।

इस अवसर पर पंचायत के मुखिया लखी नारायण गुप्ता ने शिविर का निरीक्षण किया और प्रदान संस्था के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों से ग्रामीण और जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलता है।

शिविर के सफल आयोजन में प्रदान संस्था की ओर से सुरभी कुमारी और पूनम कुमारी की अहम भूमिका रही। वहीं स्थानीय स्तर पर इंदु देवी, ममता कुमारी, गुड्डू कुमार, संजू देवी, रेखा देवी और उषा देवी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग किया।

शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जिससे यह आयोजन सफल एवं सराहनीय रहा।

6
542 views