श्रीगंगानगर के पदमपुर से ख़बर घमुड़वाली थाना क्षेत्र के गांव 30 एलएनपी में मिला संदिग्ध गुब्बारा,
श्रीगंगानगर के पदमपुर से ख़बरघमुड़वाली थाना क्षेत्र के गांव 30 एलएनपी में मिला संदिग्ध गुब्बारा,हरे व सफेद रंग के गुब्बारे पर चांद सितारे का चिन्ह व उर्दू भाषा में कुछ लिखा है,गुंब्बारे पर अंग्रेजी में PIA भी लिखा है,गांव के राजीव गांधी पाठशाला में मिला है यह गुब्बारा,ग्रामवासी कर रहे हैं गुब्बारे के पाकिस्तानी होने का संदेह,ग्रामवासी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गुब्बारे को कब्जे में ले लिया है,घमुड़वाली पुलिस अपने स्तर पर मामले में छानबीन कर रही है,पुलिस ने उच्च अधिकारियों व ख़ुफ़िया विभाग को पूरे मामले की जानकारी दे दी है