“एक कदम स्वच्छता से सुशासन की ओर”
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिलेभर में चला स्वच्छता महाअभियान
झालावाड़, 16 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंगलवार को जिलेभर में व्यापक कार्यालय स्वच्छता महाअभियान आयोजित किया गया। जिला मुख्यालय पर अभियान का शुभारंभ जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर से हुआ, जहां अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
अभियान के तहत कार्यालय परिसरों, रिकॉर्ड कक्षों व गलियारों की गहन सफाई कर अनुपयोगी फाइलों व सामग्री की छंटनी की गई। कागज बचत, ई-वेस्ट के नियमानुसार निस्तारण तथा कार्यालयों को सुव्यवस्थित रखने पर विशेष जोर दिया गया।
जिला कलक्टर ने स्वच्छता को नियमित कार्यसंस्कृति का हिस्सा बनाने की अपील करते हुए सभी को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई।