logo

विभागों के बीच जिम्मेदारी तय नहीं**प्रतापगढ़। विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के धरमपुर गांव की मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है।

**धरमपुर गांव की सड़क बदहाल, विभागों के बीच जिम्मेदारी तय नहीं**

प्रतापगढ़। विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के धरमपुर गांव की मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। गड्ढों में तब्दील इस सड़क से रोज़ाना गुजरना ग्रामीणों के लिए भारी परेशानी बन गया है। बरसात में सड़क की स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जिससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की मरम्मत के लिए उन्होंने पंचायत, पीडब्ल्यूडी सहित कई संबंधित विभागों को बार-बार आवेदन दिया, लेकिन हर विभाग यही कहकर पल्ला झाड़ रहा है कि यह सड़क उनके विभाग में नहीं आती। विभागों द्वारा रिपोर्ट लगाकर फाइल आगे बढ़ा दी जाती है, पर जमीनी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभागों के बीच जिम्मेदारी तय न होने के कारण सड़क बद से बदतर होती जा रही है। कई बार शिकायत के बावजूद न तो सड़क का सर्वे हुआ और न ही मरम्मत की कोई ठोस योजना बनी।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि सड़क किस विभाग के अंतर्गत आती है, यह स्पष्ट कर जल्द से जल्द मरम्मत कार्य शुरू कराया जाए, ताकि लोगों को इस समस्या से राहत मिल सके।

23
797 views