logo

माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार के प्रस्तावित आहोर कार्यक्रम के दौरान यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था का बंदोबस्त-

माननीय मुख्यमन्त्री महोदय श्री भजनलाल शर्मा राजस्थान सरकार का दिनांक 17.12.2025 को वक्त दोपहर 12.00 बजे कस्बा आहोर में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में ग्रामीण व शहरी समस्या समाधान शिविर तथा आहोर में ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन व जिले के शिलान्यास/लोकार्पण एवम् जन सभा को लेकर प्रस्तावित कार्यकम होने से आम जन हेतु यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था निम्न प्रकार से माकुल की जाती है।

कार्यकम में शामिल होने वाले लोगों के वाहनों के लिए यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी-

1. तखतगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों के लिये शंखेश्वर नगर तालाब की पाल के पास यातायात पार्किंग व्यवस्था रहेगी।

2. जालोर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिये सामूजा रोड के पास यातायात पार्किंग व्यवस्था रहेगी।

3. जोधपुर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिये मुक्ति विहार जोधपुर रोड आहोर के पास यातायात पार्किंग व्यवस्था रहेगी।

4. चान्दराई, खारा, जोगावा, शंखवाली की तरफ से आने वाले वाहनों के लिये यातायात पार्किंग व्यवस्था खारा रोड स्थित शाहीबाग के पास रहेगी।

5. छिपरवाडा, भागली, उण, मेडा उपरला, सियाणा की तरफ से आने वाले वाहनों के लिये यातायात पार्किंग व्यवस्था चामुण्डा माता मन्दिर के आगे स्थित मैदान में रहेगी।

6. कस्बा आहोर आमजन हेतु वाहनों की यातायात पार्किंग व्यवस्था पंचायत समिति आहोर परिसर में रहेगी।

7. जनसभा में आने वाले समस्त व्यक्तियों/महिलाओं का आवागमन स्कुल परिसर के पास स्थित मुख्य मार्ग/दरवाजा के पास बस स्टेण्ड के सामने का रास्ता रहेगा।

प्रभारी,

पुलिस नियंत्रण कक्ष, जालोर।

11
10 views