
निशानेबाजी में गूंजा आजमगढ़ का नाम: *हूंसेपुर सनूप के आदित्य विक्रम सिंह ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप* में लहराया परचम
बूढ़नपुर आजमगढ़। जनपद की बूढ़नपुर तहसील अंतर्गत ग्राम हूंसेपुर सनूप के एक होनहार लाल ने खेल जगत में जिले की कीर्ति पताका फहराई है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 11 दिसंबर से आयोजित 68वीं राष्ट्रीय राइफल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में युवा निशानेबाज आदित्य विक्रम सिंह ने अपने अचूक निशाने से एक बार फिर साबित कर दिया कि आजमगढ़ की प्रतिभाएं किसी भी मंच पर लोहा मनवाने में सक्षम हैं।
*कड़े मुकाबले में हासिल किए शानदार अंक*
देशभर के चुनिंदा और दिग्गज निशानेबाजों के बीच आयोजित इस राष्ट्रीय स्पर्धा में आदित्य विक्रम सिंह ने गजब का संयम और कौशल प्रदर्शित किया। उन्होंने कुल 600 अंकों में से 582.9 अंक अर्जित कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है, बल्कि उत्तर प्रदेश के शूटिंग दल को भी गौरवान्वित किया है।
*सफलताओं का स्वर्णिम इतिहास*
आदित्य विक्रम सिंह का खेल सफर निरंतर पदकों से सुसज्जित रहा है। इससे पहले भी उन्होंने अपनी राइफल से देश के विभिन्न कोनों में सटीक निशाने साधे हैं:
* दिल्ली: पिछले वर्ष आयोजित 28वीं फ्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में आदित्य ने दो स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।
* जयपुर: राजस्थान में संपन्न हुई 48वीं राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में उन्होंने दो स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया था।
बूढ़नपुर तहसील और पैतृक गांव में जश्न
आदित्य की इस ऐतिहासिक उपलब्धि की सूचना मिलते ही उनके पैतृक गांव हूँसेपुर सनूप सहित पूरी बूढ़नपुर तहसील में जश्न का माहौल है। ग्रामीण इसे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण मान रहे हैं। आदित्य की सफलता पर उनके माता-पिता, गुरुजनों और शुभचिंतकों ने उन्हें फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से ढेरों बधाइयां दीं। परिजनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आदित्य का लक्ष्य अब अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व करना और ओलंपिक पदक जीतना है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि एक ग्रामीण परिवेश से निकलकर राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग जैसी महंगी और तकनीकी स्पर्धा में आदित्य की सफलता अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। जिले के खेल प्रेमियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ताकि वह इसी तरह देश और दुनिया में आजमगढ़ का नाम रोशन करते रहें।
रिपोर्ट - *ओमप्रकाश सिंह*
*जिला मीडिया प्रवक्ता*
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ आजमगढ़